Skip to main content

Posts

Featured

ज़िन्दगी

 Heyyaa!! Suhana here! ये सवाल  मेरे मन  में उस वक़्त आया  जब  मैं ज़िन्दगी के लफ्ज़ को बहुत  गहराई  से समझने  की कोशिश कर रही थी, सवाल आसान है पर इसका अगर जवाब आप खुद ढूंढे तो शायद शुरुआत में आप भी कहीं खो जाएंगे! सवाल महज यही था कि ज़िन्दगी असल में है क्या? हाँ, इसके कई जवाब होंगे आपके पास! परिभाषाएं बहुत सुनी होंगी आपने, जैसे एक गाने के कुछ अल्फाज़, "ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना " हाँ, शायद इतनी सी ही पंक्ति में आप कुछ समझे हों, पर मैं फिर भी ज़िन्दगी शब्द को बहुत मामूली सी परिभाषा में नहीं समेटना चाहती क्योंकि अगर मैं इसकी दुनिया का तजुर्बा खुद लेना चाहूं तो इसमें कोई हर्ज़ ना होगा!!  कभी कभी आप ज़िन्दगी को किसी शख्स का नाम भी दे देते हैं और कहते हैं कि उसके बिना आप जी नहीं पाएंगे! क्या वो शख्स असल में ज़िन्दगी जैसा कुछ है? मैं सोचती रह गयी, कि है क्या ज़िन्दगी, और  वो दिन उसी सवाल के जवाब को ढूंढने में लगा दिया! परेशान तो मैं तब हुई जब मेरे पास इसका जवाब तब भी सिमट ना सका! लोग कहते हैं ज़िन्दगी में कुछ कर जाइये कि लोग आपको याद रखें और हाँ, इस बात को तो मैं भी अपना आदर्श मानती हूँ पर जब

Latest posts

"Understanding People"

The Noise (Short Scene)

घुटन

Girl on the bucket❤️

मेरे बारे में....

जिद🌟

सपने